www.edutechinfo.blogspot.com
शतायु बनाने वाला जीन खोजा वैज्ञानिकों ने
लंदन ।। हमारे बुजुर्ग हमेशा हमें आशीर्वाद देते रहे हैं कि हम सौ साल जिएं। अब वैज्ञानिकों ने भी ऐसा जीन खोज निकाला है जिसकी मदद से हम 100 साल तक जीने का अपना अरमान पूरा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसके सहारे एंटी-एजिंग (बुढ़ापा रोकने वाली) दवाएं बनाई जाएंगी।
एक इंटरनैशनल टीम ने यह अहम खोज की है। टीम की अगुआई अमेरिका के अल्बर्ट आइंस्टाइन कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने की है। इस टीम ने अमेरिका में रहने वाले अश्केनाजी यहूदी समुदाय की स्टडी की। इस समुदाय में औसत उम्र 97 वर्ष है। स्टडी में पाया गया कि इन सभी में लंबी उम्र वाला जीन आनुवंशिक तौर पर मौजूद था।
एक इंटरनैशनल टीम ने यह अहम खोज की है। टीम की अगुआई अमेरिका के अल्बर्ट आइंस्टाइन कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने की है। इस टीम ने अमेरिका में रहने वाले अश्केनाजी यहूदी समुदाय की स्टडी की। इस समुदाय में औसत उम्र 97 वर्ष है। स्टडी में पाया गया कि इन सभी में लंबी उम्र वाला जीन आनुवंशिक तौर पर मौजूद था।
स्टडी के नतीजों के मुताबिक, समूह के 86 लोगों और उनके बच्चों में टीलोमरेज एंजाइम का लेवल काफी हाई था। टीलोमरेज हमारे शरीर के डीएनए को टूटने से बचाता है। दरअसल हमारे डीएनए की टूट-फूट ही एजिंग या बुढ़ापे को जन्म देती है। दूसरे शब्दों में यह जीन टीलोमरेज एंजाइम के लेवल को ऊंचा उठाने के लिए जिम्मेदार होता है। अब वैज्ञानिक इस जीन की मदद लेकर बुढ़ापा रोकने वाली दवाएं बनाने की सोच रहे हैं। असल में टीलोमरेज का लेवल बढ़ाकर हम अपने शरीर की कोशिकाओं को बूढ़ा होने से रोक सकते हैं।
उम्र बढ़ाने वाले जीन की पूरी फैमिली खोजी : इस अहम खोज के पहले वैज्ञानिकों ने ऐसे जीन का पूरा गुप खोज निकाला था जो हमारी उम्र लंबी करने में मददगार साबित हो सकता है। इस पूरे मामले पर हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के पॉल एफ. ग्लेन लैबरटरी फॉर एजिंग रिसर्च के डायरेक्टर डेविड सिनक्लेयर का कहना है, अब इस तरह का भरोसा बढ़ने लगा है कि हम एजिंग प्रोसेस को कंट्रोल करने के तमाम पहलुओं को समझ जाएंगे और ऐसी दवाएं बना पाएंगे जो इस बीमारी से लड़ने में हमारी मदद करे।
The article is published by navbharattimes.indiatimes.com
(http://navbharattimes.indiatimes.com/moviereview/5300860.cms)
(http://navbharattimes.indiatimes.com/moviereview/5300860.cms)
Here we provided a copy of it just to help out our students and other readers (in public interest).
NOTE: This site does not store any files on its server. We only index and link to content provided by other sites,so we are not responsible for any copyright violation. we are happy to comply with any requests by legal owners of data to remove the link. In case you have any complaints or feedback reach me at: imanoop@in.com
Tags:
NEWS IN MEWS