ICSE 2022 RESULTS ARE HERE


ICSE, ISC Result 2022 Updates: CISCE 17जुलाई को शाम 5 बजे जारी करेगा आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड जल्द ही ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो स्टूडेंट्स इस बार आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे अब जल्द ही सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएसई बोर्ड रिजल्ट (ICSE Result 2022) आज यानी 17 जुलाई, 2022 को घोषित किया जा सकता है जबकि आईएससी बोर्ड रिजल्ट (ISC Result 2022) के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए हमारे लेटेस्ट अपडेट्स फॉलो करते रहें. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी नजर बनाए रखें. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to check CISCE Results 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ICSE Result 2022' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज  करें.
स्टेप 4: आपका Class 10th ICSE Result 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

----
 
Share this information with your friend via Whatsapp


Content Courtesy
Aaj Tak | आज तक 

Disclaimer
1. CBSEinfo (www.cbseinfo.com) is not affiliated with the websites /  organisations / portals / Boards listed on the website.
2. All the information furnished on CBSEinfo should be treated as unofficial and informatory in nature.
3. The students / visitors / users must  go through the concerned websites or sources for duly  and full (official) information.
4. CBSEinfo neither intend to take the credit of the content providers nor endorse them.
5. Click here to know About us and Our Disclaimer Policies

Previous Post Next Post